रायपुर। RAIPUR BREAKING राजधानी रायपुर के सात पाखर स्थित खारुन नदी (Kharun River) में टिकरापारा थाना क्षेत्र के इलाके के 6 बच्चे रविवार को नहाने गए थे। इनमें से दो नदी की गहराई में चले गए और लापता हो गए थे। जिसमें से आज एक बच्चे की लाश बरामद कर ली गई है। वहीँ एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम (SDRF rescue team) दूसरे बच्चे की तलाश कर रही है। लापता बच्चों के नाम कुणाल नागरची और क्रिश पांडे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर और बोरिया इलाके के 6 बच्चे रविवार को नहाने गए थे, इनमें से दो बच्चे की डूबने की खबर उनके इलाके में फैली तो बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग खारुन पहुंच गए, इसके बाद मुजगहन पुलिस को लोगों ने सूचना दी। वहीँ गोताखोरों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बच्चों को ढूंढने में जद्दोजहद की। घंटों मशक्कत के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जिसके बाद भी कुछ पता नहीं चला। फिर दूसरे दिन भी रेस्क्यू जारी रहा, जहाँ पुलिस ने महादेव घाट एनिकट पर एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है। वहीँ दूसरे की तलाश जारी है।