सक्ती। SAKTI NEWS वर्तमान में चल रहे हड़ताली मौसम में सरपंच संघ ने भी आंदोलन की राह पकड़ ली है सरपंच संघ के द्वारा इस संबंध में जनपद पंचायत सक्ती के सभागार में एक बैठक ली गई, जिसमें यह तय किया गया कि सरपंच संघ 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन करेगी।
उन्होंने बताया कि सरपंच संघ जनपद पंचायत सक्ती द्वारा 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल दिनांक 29/8/ 2022 से किया जा रहा है, उन्होंने अपनी 13 सूत्रीय मांगों का उल्लेख करते हुए बताया कि सरपंच एवं पंचों का मानदेय में वृद्धि कर सरपंच का 20 हजार रुपए एवं पंच का ₹5 हजार प्रति माह किया जाए सरपंचों का पेंशन ₹10 हजार प्रतिमाह दिया जाए। 50 लाख राशि तक सभी कार्य में कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत को मनाया जावे सरपंच निधि के रूप में 10 लाख प्रति वर्ष प्रदान किया जावे नक्सलियों के द्वारा सरपंचों को मारे जाने पर ₹20 लाख आर्थिक सहायता दिया जाए 15 वे वित्त की राशि को अन्य मद में कार्य हेतु वितरण नहीं किया जावे। 15 वें वित्त की राशि को जनपद जनपद सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र में दिया जाए। मनरेगा सामग्री राशि का भुगतान हर तीन माह में किया जावेगा निर्माण कार्य में 40% अग्रिम राशि प्रदान किया जाए। सरपंच एवं पंचों के कार्यकाल में 2 वर्ष और बढ़ाया जावे ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास की राशि को ₹2 लाख करते हुए तत्काल जारी किया जाए अविश्वास प्रस्ताव का अधिनियम धारा 40 अधिनियम में संशोधन किया जाए।
सरपंच संघ के द्वारा ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती के साथ साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती नगर निरीक्षक थाना सक्ती को भी दिया गया।