JAGDALPUR :- बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर बाबा रामदेव मंदिर समिति ने सोमवार से भादवा मेले की शुरूआत की। मेले के पहले दिन शहर में मनोकामना पदयात्रा निकाली गई।
इसमें बड़ी संख्या में समिति के सदस्य शामिल हुए। माई दंतेश्वरी मंदिर से बाबा रामदेव मंदिर तक निकाली गई पदयात्रा में समिति के सदस्यों ने अपनी मनोकामनाएं मांगीं।
6 सितंबर तक यह मनोकामना पदयात्रा जारी रहेगी। शहर के मुख्य रास्तों से होती हुई पदयात्रा संतोषी वार्ड स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंची, जहां बाबा रामदेव का अभिषेक किया गया ।
इसके बाद पूजा-अर्चना की गई। समिति के अध्यक्ष महेंद्र सोनी और सचिव गजेंद्र चांडक ने बताया कि बाबा रामदेव का जन्मोत्सव मनाने यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इसमें अपनी मनोकामना लेकर पूरे 9 दिनों तक पदयात्रा में शामिल होने वालों की कामना पूरी होती है। मनोकामना पद यात्रा में बड़ी संख्या में समाज और समिति के लोग मौजूद थे। समिति के अध्यक्ष दीपचंद दहिया ने बताया कि बुधवार को गणेश उत्सव मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।