जांजगीर-चांपा। CG CRIME NEWS जिले से आत्महत्या (suicide) का मामला सामने आ रहा है, यहाँ एक विवाहित महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। अब उसे उकसाने के आरोप में पुलिस मे उसके पति और ससुर को गिरफ्तार किया है। मामला शिवरीनारायण थाना अंतर्गत भंवतरा गांव (Bhantra village under Shivrinarayan police station) का है। खुदकुशी की घटना 30 जुलाई की है। एक महीने के बाद सोमवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविंद्र अनंत (Police station in-charge Ravindra Anant) ने बताया कि भंवतरा निवासी रामकृष्ण कश्यप (20 वर्ष) की शादी अवरीद की रहने वाली साधना कश्यप (Sadhna Kashyap) (19 वर्ष) के साथ 2 साल पहले हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद से ही रामकृष्ण अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। किसी न किसी वजह से हर दिन वो पत्नी साधना के साथ मारपीट करता था। कभी घर का कामकाज ठीक से नहीं करने का आरोप लगाकर तो कभी भागकर शादी कर लेने को लेकर हर वक्त पति और ससुर साधना को ताने दिया करते थे।
ALSO READ : सेप्टिक टैंक में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत, इलाके में पसरा मातम
शारीरिक और मानसिक रूप से हो रही थी
शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना सहते-सहते साधना टूट गई थी। 30 जुलाई को पीड़िता ने इन सबसे तंग आकर फांसी लगा ली थी। उसने सीमेंट शीट में लगे लोहे के एंगल में गमछा फंसाया और उससे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमें पता चला कि साधना घरेलू हिंसा की शिकार थी। इसके बाद शिवरीनारायण थाना पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ IPC की धारा 306, 43 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
फरार पति और ससुर गिरफ्तार
दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। 29 अगस्त को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी अपने घर पर हैं। तब पुलिस ने गांव पहुंचकर आरोपी पति रामकृष्ण कश्यप और ससुर हरि राम कश्यप को हिरासत में ले लिया। दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।