बलौदाबाजार। CG NEWS जिले के लवन पुलिस चौकी से एक बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां एक सीआरएफ के बर्खास्त जवान (CRF sacked jawans) के द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी (Police officer) बनकर क्षेत्र के अवैध कारोबारियों से अवैध वसूली करता था । फर्जी पुलिस की अवैध उगाही का भंडाफोड़ अवैध कारोबारियों में से एक अवैध कारोबारी के द्वारा किया गया, तब कहीं जाकर अवैध उगाही (illegal extortion) करने वाले फर्जी दरोगा लवन पुलिस के हत्थे चढ़ा।
आपको बता दें संतोष कुर्रे (CRF sacked jawans Santosh Kurre) जो कि सरखोर निवासी वर्दी पहनकर, जिसकी वर्दी में 2 स्टार लगा हुआ था। जो प्रार्थी व उसके बड़े भाई को धमकी देते हुए कहने लगा कि मै सब स्पेक्टर हॅू। चौकी लवन में मेरी पोस्टिंग है। तुम लोग शराब सट्टा पट्टी लिखते हो कहकर बोलने लगा और पीडि़त को डराते धमकाते हुए कहने लगा कि तुम लोगों को यदि सट्टा पट्टी और शराब बेचना है तो उसके एवज में हर माह 10 हजार रूपये देना पड़ेगा। नहीं दोगे तो जेल भेज दूंगा, जिसपर पर प्रार्थी ने डर कर उसके फोन पे नम्बर पर 13 बार कुल 9960 रूपये भेज दिए।
इसके साथ ही संतोष कुर्रे द्वारा 6 बार वर्दी पहने हुए आकर एक-एक हजार कुल 6 हजार रूपये नगद लिया गया। वहीँ प्राथी को शक होने पर लिखित में शिकायत दर्ज कराया गया। जिस पर लवन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में एसआई संजीव राजपूत प्रधान आरक्षक विनोद बांधे परमानंद रथ यशवंत ठाकुर आरक्षक रंजीत कुर्रे, केशव पटेल, कमलेश बर्मन महिला आरक्षक सोनमम भट्ठ का प्रमुख योगदान रहा।