खबरों की माने तो शहनाज गिल सलमान खान के साथ ‘बिग बॉस 16’ होस्ट करती दिख सकती हैं। ‘बिग बॉस’ से जुड़ी ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक शो 1 अक्टूबर से शुरू होगा और शहनाज गिल होस्ट सलमान खान के साथ शो के प्रीमियर एपिसोड में नजर आएंगी।
शहनाज ने ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में अपनी पहचान बना ली
बता दें कि शहनाज ने ‘बिग बॉस 13’ से घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी। बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया। वह आखिरी बार दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘होन्सला रख’ में नजर आई थीं। इससे पहले मई में, शहनाज को ईद की पार्टी पर सलमान की बहन अर्पिता खान के घर पर देखा गया था। इसके अलावा वह शिल्पा शेट्टी के टॉक शो में भी नजर आ चुकी हैं।