JAGDALPUR :- बस्तर यूनिवर्सिटी में सोमवार को बस्तर जिला एनएसयूआई द्वारा प्रोफेसर इंद्रा मूर्ति को कुलपति बनाए जाने के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
एनएसयूआई के नेता नारेबाजी करते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे। यहां मुख्य द्वार को पुलिस ने बंद करते हुए छात्र नेताओं को रोक लिया। इस दौरान छात्र नेताओं ने जमकर नारेबाजी की।
छात्र नेताओं का आरोप है कि अभी जिस महिला प्रोफेसर को प्रभारी कुलपति की जिम्मेदारी दी गई है उनके खिलाफ कई प्रकार के भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप हैं।
ऐसे में वो कुलपति कैसे बन सकती हैं। एनएसयूआई के नेता मनोहर सेठिया और विशाल खंबारी ने कहा कि शासकीय काकतीय महाविद्यालय जगदलपुर में विज्ञान संकाय की संकायाध्यक्ष डॉ. के इंद्रा मूर्ति के खिलाफ पूर्व में भ्रष्टाचार के मामले एवं उत्तरपुस्तिका बेचने के मामले में सम्मिलित होने का आरोप है।
शासकीय काकतीय महाविद्यालय की प्राचार्य के ऊपर भी भ्रष्टाचार के मामले उजागर हुए हैं जो इनकी रिश्तेदार बताई जा रही हैं। इन सभी मामलों की जांच चल रही है। प्रदर्शन में एनएसयूआई के उस्मान रज़ा, जसकेतन जोशी, माज़ लीला, पंकज केवट, नुरेन्द साहू आदि थे।