रायपुर। SPORT NEWS ऑल इंडिया टेनिस एसो के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप सीरीज अंडर 18 बॉयज एंड गर्ल्स का आयोजन यूनियन क्लब एवं छत्तीसगढ़ क्लब में दिनांक 29 अगस्त से 2 सितंबर तक किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा होंगे। वहीँ टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान, रेफरी चिराग देशमुख एवम अर्जुन कुमार ,दीपेश नेताम है।
दूसरे दिन के परिणाम
बॉयज सिंगल्स प्री क्वार्टर फायनल- एमोंन् भट्ट ने दर्श अग्रवाल तेलंगाना को 6-1, 6-1 से हराया, मांकिरत सिंह ने सत्यकाम मिश्रा को 1-6, 6-1, 6-1 से हराया, पार्थ देउलकर (महाराष्ट्र) ने तविश् को 6-0, 6-0 से हराया, शुभम सारंगी ओडिसा ने अचिंत्या वरमा महाराष्ट्र को 6-2, 6-2 से हराया, प्रदुमंन् सिंह तोमर महाराष्ट्र ने खिरमंन् तांडी को 6-1, 6-0 से हराया, कमलेश रथ ओडिसा ने अभिनव सिंह को 6-1, 6-1 से हराया, अथर्व राज बालानी ने उज्जवल वर्मा को 6-1, 6-2 से,रोहिन प्रेमचन्दानी ने रुद्र गुटगुटिया तमिलनाडु को 7-6(5),6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
गर्ल्स सिंगल्स क्वार्टर फाइनल – बालिका एकल के मुकाबले में छत्तीसगढ़ की पाखी भट्ट ने प्रथम वरीयता प्रप्त तोहिपका गैंगबॉयर (आंध्र प्रदेश) को 6–3,6–3 से और प्रिशा दास (ओडिशा) ने टिया सिंह (छत्तीसगढ़) को 6–0,6–4 से और अनाम्या दुबे (छत्तीसगढ़) ने नन्दिका अग्रवाल (छत्तीसगढ़) 6–3,4–6,6–2 से और अवंतिका गुटगुटिया ने यशिका सोमानी (छत्तीसगढ़) को 6–1,6–0 से शिकस्त दे कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बॉयज डबल्स प्री क्वार्टर
पृथ्वीराज सिंह एवम मंकिरत सिंह ने राघव वर्मा एवम आरिश खान को 6-2,6-2से