Oppo ने क्रोएशिया में अपनी A-Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Oppo A57s में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, एचडी+ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गई है।oppo ए57एस, इसी साल भारत में लॉन्च हुए ओप्पो ए57 (2022) जैसा ही है। लेकिन दोनों स्मार्टफोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में दिए गए प्राइमरी सेंसर में फर्क है। ओप्पो ए57 13 मेगापिक्सल जबकि नया ए57एस 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है।
Oppo A57s price
ओप्पो ए57एस की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। यह फोन स्काई ब्लू और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। ओप्पो ए57 को 13,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। ओप्पो ए57एस को भी इसी दाम के आसपास उपलब्ध कराया जा सकता है। फिलहाल दूसरे बाजारों में ओप्पो ए57एस को उपलब्ध कराने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
Oppo A57s specifications
ओप्पो ए57एस स्मार्टफोन में 6.56 इंच एचडी+ (1,612×720 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड कलरओएस 12.1 के साथ आता है। ओप्पो का यह हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। ओप्पो ए57एस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
ओप्पो ए57एस में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस भी है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ओप्पो A57s में लाइट, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर और ग्रेविटी सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। ओप्पो के इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलते हैं। Oppo A57s स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस है। इस फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.