OFFICE DESK :- जिला पुलिस की ओर से भरंडा थाना क्षेत्र के ग्राम खोड़गांव में 26 अगस्त से तीन दिनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता की गई। जिसका 28 अगस्त को समापन हुआ।
प्रतियोगिता में थाना क्षेत्र के बालक वर्ग में कुल 20 टीमों और महिला वर्ग में 2 टीमों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में 4 टीम ग्राम करलखा, कनेरा, खोड़गांव-ए और गुरिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जिसमें से प्रथम करलखा, द्वितीय कनेरा और तृतीय स्थान खोड़गांव-ए ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम खोड़गांव और द्वितीय स्थान खड़कागांव ने प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम करलखा को शील्ड, मेडल, 11 हजार रुपए नगद और एक वॉलीबॉल व नेट, द्वितीय कनेरा की टीम को शील्ड, मेडल 7 हजार रुपए और एक वॉलीबॉल व नेट,
तृतीय खोड़गांव की टीम को शील्ड, मेडल, 5 हजार रुपए और एक वॉलीबॉल व नेट और महिला वर्ग में प्रथम खोड़गांव की टीम को ग्यारह सौ रुपए नगद और एक वॉलीबॉल व नेट, द्वितीय स्थान वाली खड़कागांव की टीम को पांच सौ रुपए व एक वॉलीबॉल का पुरस्कार दिया गया।
वहीं बेस्ट डिफेंडर अर्जुन दुग्ग खोड़गांव, बेस्ट सर्विसर रायसिंह कौडो करलखा, बेस्ट ब्लॉकर गजेंद्र सिंह कनेरा, बेस्ट शैलेन्द्र करलखा और रेफरी लोगों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एएसपी पुष्कर शर्मा विशेष अतिथि, एसडीओपी लौकेश बंसल, प्रहलाद कुमार साहू थाना प्रभारी भरंडा, पीआरअो राहुल सिंह, सरपंच करलखा अंधारी सलाम एवं जनप्रतिनिधिगण व थाना भरंडा क्षेत्र के ग्रामीणजन मौजूद रहे।