घटना का मास्टरमाइंड निकला आत्मसमर्पित नक्सली गौतम चक्रधारी, थाना चुरा क्षेत्र के सरपंच से 05 लाख रुपये रंगदारी के मामले में 06 आरोपित गिरफ्तार. 2019 में भी फर्जी नक्सली मामलों में आरोपित गौतम चक्रधारी को गिरफ्तार किया गया था। सद्दू मोवा रायपुर के नक्सली भी हुए गिरफ्तार
विशेष टीम की त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने 06 आरोप पकड़े, साइबर सेल विवरण – मामला जिला गरियाबंद के थाना छुरा क्षेत्र का है जहां 06 आरोपित फर्जी नक्सली बताकर और सरपंच से 5 लाख रुपये की रंगदारी वसूलते हुए जिला पुलिस गरियाबंद ने गिरफ्तार कर लिया है.आवेदक हेमू नागेश पिता विष्णु राम उम्र 30 वर्ष ने थाना छूरा में 25.08.2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 22 की दरमियानी रात में- 23/08/2022, 03-04 नकाबपोश हथियारबंद नक्सलियों ने उनके घर में घुसकर खुदकुशी कर ली जान से मारने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की मांग की कि रिपोर्ट पर अपराध थाने में दर्ज है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी छुरा ने घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी. जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान जेआर ठाकुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक एवं पुलिस उपाधीक्षक निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये हैं. मामले की। किया गया। जिसके बाद विशेष टीम, साइबर सेल व थाना की टीम ने चाकू मारकर सूचना तंत्र को सक्रिय किया, विश्वसनीय मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर संदिग्ध प्रहलाद नायक, रोहित नायक, गेमेंद्र ध्रुव, ओमप्रकाश निषाद, गौतम चक्रधारी और पायल मानिकपुरी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर सभी 6 आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उन्हें एयर गन और नक्सली वर्दी और घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री को पेश करने पर गवाहों के सामने जब्त कर लिया गया. सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरा, विशेष दल प्रभारी पीआर अंगद राव चूड़ामणि देवता, आरक्षक सुशील पाठक रवींद्र सिन्हा, हरीश साहू, यादराम ध्रुव, साथ ही सहायक उपनिरीक्षक सुरेश निषाद, पीआर हीरालाल चंद्राकर, तुलाराम उमेश शांडिल्य, कांस्टेबल माधव साहू, दयानंद गौर, राजेंद्र गायकवाड़, सूर्यकांत राय की सराहनीय भूमिका थी। गिरफ्तार आरोपी पी 01 * प्रहलाद नायक पिता विजय नायक उम्र 40 वर्ष निवासी पिपरहट्टा थाना छूरा, 02. रोहित नागेश पिता भादुराम उम्र 30 वर्ष निवासी कोचंगा थाना शोभा, 03. गेमेंद्र ध्रुव पिता जागेश्वर राम उम्र 23 वर्ष निवासी पोखरा पुलिस थाना राजिम, 04. ओमप्रकाश उर्फ छोटू पिता हेमलाल निषाद उम्र 25 साल निवासी पोखरा थाना राजिम, 05. गौतम चक्रधारी पिता जनकराम उम्र 31 साल निवासी करेली थाना शोभा