राजनांदगांव। राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर हत्या की 3 वारदातें हो गईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। शहर के नंदई इलाके में बुधवार सुबह 6 बजे के करीब दो युवकों की हत्या कर दी गई। एक युवक की लाश चौक के पास पड़ी थी और दूसरा वहीं से कुछ सौ मीटर दूर गंभीर रूप से नाली में पड़ा था। उन पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा। राजनांदगांव सीएसपी गौरव राय ने बताया कि दोनों हत्याओं का आपस में लिंक है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। मंगलवार को ही एक और युवक की यहां हत्या हुई थी।
बुधवार सुबह मिली एक लाश और गंभीर युवक के संबंध में सीएसपी गौरव राय ने कहा कि उनकी पहचान गौरी नगर निवासी 24 वर्षीय कान्हा सारथी और नंदई निवासी जितेंद्र साहू (22 वर्ष) के रूप में की गई है। दोनों कोई स्थायी काम नहीं करते थे, रोजी मजदूरी या छोटा-मोटा काम करते थे। उन्होंने कहा कि आज हुई दोनों हत्याओं में धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। चूंकि दोनों हत्या एक ही इलाके और समय में हुई, इसलिए जांच की जा रही है कि दोनों की कड़ी एक-दूसरे से जुड़ी हुई तो नहीं है। वैसे अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी रंजिश में दोनों को मारा गया है।
कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस को दो मोबाइल मिले हैं। उसके डिटेल खंगाले जा रहे हैं कि उसमें से हत्या के कुछ क्लू मिले। पुलिस ने अपने मुखबिरों को फैला दिए हैं, ताकि कोई भी जानकारी पुलिस को तुरंत मिल सके। मृतकों के परिजनों से भी पूछताछ जारी है, जिससे ये पता चल सके कि उनकी दुश्मनी किन लोगों से थी।
30 अगस्त मंगलवार को भी एक युवक की कीचड़ में सनी हुई लाश मिली थी। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। युवक की हत्या की आशंका पुलिस ने जताई है। युवक का शव खेत में पड़ा हुआ मिला था। वारदात सुरगी चौकी क्षेत्र के मोखला गांव में हुई। मृतक की पहचान लखोली निवासी आकाश रंगारी (27 वर्ष) के रूप में हुई। अभी तक इसके आरोपियों का भी पता नहीं चला है।
पुलिस ने बताया कि आकाश के शव पर जगह-जगह चोट के निशान हैं। शुरुआती जांच से लग रहा है कि धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई होगी। फिलहाल जांच जारी है।