कुदरत के भी इतने रूप हैं, जो हम सोच भी नहीं सकते. इसी धरती पर ऐसी-ऐसी जगहें मौजूद हैं, जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं।हमें यकीन ही नहीं होता कि प्रकृति ऐसी अद्भुत चीज़ें बना चुकी है। कुदरत के कुछ ऐसे ही अनोखे रंगों( colors) को समेटकर हम आपको सामने पेश कर रहे हैं।
Read more : Optical Illusion: फोटो में छिपे बटन को ढूंढने में छूट जाएंगे पसीने, 99% लोग फेल
धरती पर एक वक्त में ड्रैगन का अस्तित्व होता था और उनके मुंह से आग निकलती थी. खासतौर पर जापान और चीन में इन्हें लेकर तमाम मान्यताएं हैं. जापान के माउंट हचिमंताई के घने जंगलों में कागाई नुमा नाम की एक झील में मौजूद है, जिसे लोग ड्रैगन की लव स्टोरी से जोड़कर देखते हैं। ये झील देखने में किसी विशालकाय ड्रैगन( dragon) की आंख की तरह लगती है।
लेकिन कागाई नुमा झील की तस्वीर बिल्कुल असली
Dragon’s Eye Lake की तस्वीरें देखकर आपको एक बार ये फोटोशॉप की हुई या फेक लगेंगी क्योंकि ये हूबहू किसी बड़े विशाल ड्रैगन की आंख जैसी ही है। दिखने में ये भले ही अजीब लगे, लेकिन कागाई नुमा झील की तस्वीर बिल्कुल असली है।ये झील यूं तो ठंड से जमी रहती है लेकिन बसंत के मौसम में ये विशाल नीली आंख में तब्दील हो जाती है।