आगरा( aagara) के थाना सिकंदरा( sikandara) में अमेजन कंपनी, उसके सेलर दर्शिता मोबाइल, डिलीवरी ब्वॉय के खिलाफ धोखाधड़ी और धन हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि ऑनलाइन मोबाइल बुक करके मंगाने पर धोखा किया गया। डिलीवरी पर डिब्बे में मोबाइल की बजाय चार्जर और कवर ही रखे निकले।
डिलीवरी ब्वॉय ने थैली में बंद किया हुआ डिब्बा दे दिया। इसके लिए रुपये भी ले लिए। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय चला गया। दिलीप ने थैली खोलते हुए मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि डिब्बे में मोबाइल ( mobile) नहीं निकला। उसमें फोन कवर, चार्जर, मोबाइल बिल रखा हुआ था। इस पर उन्होंने अमेजन कंपनी के ग्राहक सेवा नंबर पर शिकायत दर्ज कराई।
एडीजी से की थी शिकायत ( complain)
इस पर उन्होंने एडीजी जोन आफिस में प्रार्थना पत्र दिया। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही का कहना है कि अमेजन कंपनी, सेलर दर्शिता मोबाइल और डिलीवरी ब्वायर के खिलाफ धोखाधड़ी, धन हड़पने और आपराधिक साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।