Dog bitten girl in Bareilly : दिन-प्रतिदिन आवारा कुत्तों का आतंक बड़ता जा रहा है। सड़कों पर रहते आवारा कुत्तों से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे है। एक ओर जहां कुत्तों का आतंक जारी है तो वहीं बंदरों ने भी नाक में दम करके रख दिया है। तमाम कोशिशों के बाद इनके द्वारा किए जाने वाले हमलों पर रोकथाम नहीं हो रही है। उत्तरप्रदेश के बरेली से कुत्तों के आतंक से जुड़ी एक घटना सामने आई है। जहां पर गुरूवार को सुबह चौथी कक्षा की छात्रा उस वक्त हमले की शिकार हो गई जब वह स्कूल जा रही थी। कुत्तें उसकों काटने के लिए उस पर टूट पडे। जब बच्ची की चीखें आम लोगों ने सुनी तो उन्होनें बच्ची को बचाया। लेकिन तब तक वह हमले का शिकार हो चुकी थी। इस हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक कुत्ते के हमले करने से वह घबरा गई। छात्रा चिल्लाने लगी। तब तक कुत्ते ने पैर में काट लिया था। जिसके बाद उसके खून निकल आया। इधर दर्द से कराह रही छात्रा के गिरने पर मौजूद लोग उसकी तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने छात्रा को कुत्ते से बचाया। इसके बाद तुरंत उसका प्राथमिक उपचार कराया। जिसके बाद उसे घर वालों के सुपुर्द कर दिया। लोगों का कहना है कि कुत्ते और बंदर महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। वह हमला कर रहे हैं।