नई दिल्ली। राजधानी के भलस्वा डेयरी इलाके में 8 साल और 6 साल की दो बच्चियों ने अपने ट्यूशन टीचर पर बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप है। आरोप है कि टीचर ने उनकी डंडे, लात घूंसों से पिटाई की। इन बच्चियों का कसूर सिर्फ इतना था कि इन्होंने होम वर्क पूरा नही किया था। टीचर का टॉचर का पता तब चला, जब बच्चियां रोती हुई अपने घर पहुंचीं। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आंरभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्चियां अपने परिवार के साथ मुकुंदपुर पार्ट 2 इलाके में रहती हैं। बच्चियों के पिता की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है। शिकायत में उन्होंने कहा कि मेरी दोनों बेटियां स्कूल जाती हैं। दोनों के लिए ट्यूशन टीचर रखा है। बच्चियां गली में ही उससे पढ़ने के लिए जाती हैं।
परिजनों के मुताबिक रोज की तरह शाम के वक्त बच्चियां पढ़ने के लिए गई थीं। करीब घंटे भर दोनों बच्चियां घर आकर रोने लगीं। परिजनों रोने का कारण पूछा तो बच्चियों ने बताया कि ट्यूशन का काम पूरा ना होने की वजह से टीचर ने डंडे और लात घूंसों से मारा है। परिजनों ने बच्चियों के शरीर को देखा तो चोट के निशान थे।
परिवार ने पीसीआर कॉल कर दी। दोनों बेटियों को बीजेआरएम हॉस्पिटल ले गए। बेटियों का इलाज करवाया। पुलिस ने हॉस्पिटल में बच्चियों के बयान लेने पहुंची। भलस्वा डेयरी पुलिस ने बच्चियों के बयान पर ट्यूशन टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।