जगदलपुर :- जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर ग्राम घाटकवाली के ग्राम पुजारी मंगतू राम कश्यप और ग्रामीण गांव की जमींदारीन जलनी माता का छत्र लेकर इंद्रावती नदी के किनारे नावघाट में एकत्र हुए।
यहां शताब्दियों पुरानी परंपरानुसार सोने की नाव और चांदी की पतवार धान की बाली, लाई-चना, लांदा, गुड़, चिवड़ा, अंडा के अलावा सफेद बकरा-मुर्गा अर्पितकर घाटजात्रा पूजा विधान संपन्न किया जाकर ग्रामदेवी जलनी माता से नवाखानी त्योहार मनाने की अनुमति मांगी। इस दौरान ग्रामदेवी जलनी माता के पुजारी, भक्त तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।