एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि हमारी टीम ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत किया है। एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 में जगह बनाने वाली अफगानिस्तान पहली टीम है। राशिद खान ने कहा, ‘हम इस टूर्नामेंट में आगे भी इसी लय के साथ खेलते रहेंगे।’
श्रींलका और बांग्लादेश को हरा चुकी है टीम
बता दें कि एशिया कप में अफगानिस्तान ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में जगह बना ली। श्रीलंका को महज 105 रन पर ही अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने 19.4 ओवरों में समेट दिया। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बाग्लादेश के बल्लेबाजों को 127 रन ही बनाने दिया। दोनों मैचों में अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल किया है।
हमारी टीम की बल्लेबाजी भी मजबूत हुई है: राशिद खान
राशिद खान ने कहा, ‘स्वभाविक तौर पर जब आप अच्छा खेल रहे होते हैं तो आप खुश होते हैं। हमने इस टूर्नामेंट के मद्देनजर कड़ी मेहनकत की है। हमारे पास पहले भी एशिया कर खेलने का तजुर्बा है। हालांकि उन्होंने कहा, ‘कुछ महीनों पहले बल्लेबाजी क्रम थोड़ी कमजोर थी लेकिन हाल ही में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम आगे भी इसी तरह खेलते रहेंगे। राशिद ने कहा, ‘एक अच्छे माइंडसेट के साथ हम आने वाले मैचों में विरोधियों के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
राशिद खान ने कहा कि कोई भी विरोधी हो हमें हमेशा हर टीम के खिलाफ खेलने के तैयार रहना है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम की तैयारी हर विरोधी टीम के खिलाफ एक जैसी ही होती है। बता दें कि मंगलवार को सुपर-4 में अफगानिस्तान का मुकाबला भारत से होने वाला है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राशिद खान ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। निखिल चोपड़ा ने आगे कहा कि इस जीत में थोड़ा श्रेय कप्तान मोहम्मद नबी को भी जाता है क्योंकि उन्होंने सही मौके पर सही गेंदबाजों को मौका दिया।