एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर रवींद्र( all rounder) जडेजा घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ जडेजा टीम का हिस्सा थे।
Read more : Asia Cup: राशिद खान ने कहा- इस सफलता के लिए अफगानिस्तान टीम ने की कड़ी मेहनत, आगे भी इसी तरह खेलेंगे
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे। वहीं, गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में केवल 11 रन खर्च किए थे। दूसरे लीग मैच में हांगकांग के खिलाफ जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में केवल 15 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया था।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम( indian team)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई।
अक्षर पटेल से होगी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल अक्षर पटेल से अब भारतीय फैंस को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वेस्टइंडीज के हालिया दौरे में दूसरे वनडे मैच में अक्षर ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही टीम को जीत मिली थी।