आप सितंबर( september महीने में काशी( kaashi) और अयोध्या घूमने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस आध्यात्मिक यात्रा के तहत आपको अयोध्या, प्रयागराज के साथ वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है।
Read more : एस.आर हॉस्पिटल द्वारा नंदनी माईन्स में 02 सितम्बर को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी का देश के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास में एक प्रमुख स्थान है। हर साल करोड़ों श्रद्धालु देश विदेश से इन स्थानों का दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस आध्यात्मिक सफर का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। आईआरसीटीसी( IRTC) का ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है। इसमें आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिल रहा है।
घूमने के लिए कैब की सुविधा( facility)
यात्रा करते समय आपको खाने-पीने और ठहरने की चिंता नहीं करनी है। आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने-पीने से लेकर ठहरने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस पैकेज के अंतर्गत दूसरी जगहों पर घूमने के लिए कैब की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी।
क्या खास है इसमें ( tour facility)
इस पैकेज के अंतर्गत आपको वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, सारनाथ, गंगा आरती। वहीं प्रयागराज में संगम, पातालपुरी मंदिर आदि और अयोध्या में राम जन्मभूमि, लक्ष्मण घाट, काला राम मंदिर, कनक भवन मंदिर घुमाया जाएगा।