ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG BIG NEWS छत्तीसगढ़ में नई वहान की खरीदी महंगी (Buying a new vehicle is expensive) हो चुकी है। जिसकी वजह से लाइफ टाइम टैक्स (life time tax) बढ़ा हुआ है। सरकार ने टैक्स को 1 प्रतिशत बढ़ा दिया है। और केवल कारों की बात की जाय तो लाइफ टाइम टैक्स 9 से 10 प्रतिशत हो गया है। उदाहरण बतौर 10 लाख की गाड़ी खरीदने पर 1 लाख रुपए का टैक्स देना होगा।
परिवहन विभाग (RTO) ने 26 अगस्त को राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित की है। ऑटो डीलर्स (auto dealers) को इसकी जानकारी 29 अगस्त को मिली। और वहीं परिवहन विभाग (RTO) केवेबसाइट पर 30 अगस्त को अपलोड किया गया। सरकार ने कई सालों के बाद गाड़ियों का लाइफ टाइम टैक्स बढ़ाया है।
10% प्रतिशत बढ़ा टैक्स
मोटरसाइकिल पर टैक्स कुल कीमत के 7% प्रतिशत से बढ़कर 8% प्रतिशत हो गई है। 5 लाख रुपए तक की कीमत वाली कारों की कीमत पर 8% प्रतिशत की बजाय 9% प्रतिशत टैक्स देना होगा। 5 लाख रुपए से अधिक कीमत वाली कारों पर 9% प्रतिशत से बढ़कर 10% प्रतिशत देना होगा।
OMG : कार में SEX कर रहे थे कपल ! गाड़ी – पैसे सहित कपड़े उड़ा ले गए चोर, सड़क पर छोड़ा नंगा
त्योहारी सीजन के पहले बढ़ा टैक्स
रायपुर ऑटो डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक गर्ग ने बताया की बाजार में गाड़ियों की कीमत खासकर मोटरसाइकिल की कीमत लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। स्थानीय वजह से वह और महंगी हुईं तो ग्राहकों का मन खराब हो जाता है। इस बार यह टैक्स त्योहारी सीजन के पहले बढ़ा है। इसकी वजह से ऑटोमोबाइल कारोबार की चिंता बढ़ गई है। विवेक की चिंता में दम भी दिखता है।
छत्तीसगढ़ में वाहन की सालाना बिक्री 4 लाख 60 हजार होती है
छत्तीसगढ़ में मोटरसाइकिल से लेकर ट्रैक्टर और मालवाहक तक की सालाना बिक्री 4 लाख 60 हजार होती है। जिसमें 35% प्रतिशत गाड़ियों की बिक्री दीपावली और नवरात्रि पर की जाती है। अगर इस सीजन में ग्राहक को सौदा महंगा लगा तो इसमें गिरावट आ सकती है। अधिकारियों का कहना है एक प्रतिशत की वृद्धि से कारोबार पर कोई बड़ा फर्क नहीं आएगा। छत्तीसगढ़ में यह कर वृद्धि करीब पांच साल बाद हुई है।
ऑटोमोबाइल डीलरों को हो गई भारी दिक्कत
टैक्स बढ़ाने की अधिसूचना के प्रकाशन और परिवहन विभाग (RTO) के ऑनलाइन वेबसाइट में अपडेट होने के बीच पांच दिन का गैप हुआ है। इस तकनीकी वजह से ऑटोमोबाइल डीलरों को भारी दिक्कत हो गई है। अंदशा यह है कि उन्होंने 26 से 30 अगस्त के बीच जो गाड़ियां बेचीं थीं, उनके बकाए रोड टैक्स को अदा करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर वे ग्राहक से और पैसा मांगते हैं तो उसे बुरा लगेगा। खुद चुकाने जाते हैं तो बड़ी रकम हो जाएगी।
परिवहन मंत्री ने दिया राहत का भरोसा
छ.ग. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी (President Amar Parwani) ने बताया, बीती दिनों उनका एक प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मिलने गए थे। उन्होंने उनके सामने पूरी समस्या रखी। उनको कहा गया, यह टैक्स पोर्टल पर अपलोड होने के बाद से ही लिया जाना चाहिए। परिवहन मंत्री ने उनको राहत का भरोसा दिलाया है।