IND vs PAK, Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 में दुसरी बार आमने-सामने हैं. 1 हफ्ते में ही भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर टक्कर देखने को मिल रही है. पिछली बार दोनों टीमें एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के दूसरे मैच के दौरान भिड़ी थीं. उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. अब पाकिस्तान टीम इंडिया से बदला लेने के लिए बेताब है. वहीं टीम इंडिया एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी.
पाकिस्तान को मिला 182 रनों का लक्ष्यटीम इंडिया ने 20 ओवर के खेल के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए हैं. पाकिस्तान को ये मुकाबला जीतने के लिए 182 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया की और से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने जड़े हैं. विराट ने 44 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. वहीं, राहुल और रोहित शर्मा 28-28 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए.