Teachers Day Gift Ideas : हर बच्चे के दिल में अपने टीचर के लिए एक खास और प्यारी सी जगह होती है। टीचर के प्रति इस प्यार और सम्मान को व्यक्त करने के लिए हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे (Teachers Day) मनाया जाता है। इस मौके को खास बनाने के लिए छात्र अपने फेवरेट टीचर्स को विश करते हुए कुछ तोहफे (Gifts) देना भी पसंद करते हैं। अगर आप भी अपनी टीचर के लिए गिफ्ट आइडियाज (Gift Ideas) ढ़ूंढ रहे हैं तो यहां आपको मदद मिल सकती है।
पेन सेट- टीचर्स डे आप अपनी टीचर को पेन सेट गिफ्ट कर सकते हैं। पेन सेट पसंद करते समय कोशिश करें कि रंग बिरंगे पेन जैसे नीला, काला, लाल और हरे रंग का पेन सेट हो। रोजाना स्कूल का काम करते समय इस तरह के रंगों वाले पेन की टीचर्स को खूब जरूरत पड़ती है। अगर आप इस पेन सेट को और भी स्पेशल बनाना चाहते हैं तो इस पेन सेट पर अपने टीचर का नाम भी प्रिंट करवा सकते हैं।
फोटो कोलॉज- खूबसूरत फोटोज आपकी अच्छी यादों को हमेशा तरोताजा बनाए रखती हैं। ऐसे में कुछ खास मौकों पर अपने गुरु के साथ ली गई फोटोज को इकठ्ठा करिए और उसका कोलॉज बनाकर उन्हें गिफ्ट कर दें। आपका ये गिफ्ट आपके टीचर अपने ऑफिस या घर पर, कहीं पर भी सजा सकते हैं।
किताब- टीचर्स को पढ़ने का बहुत शौक होता है तो आप उन्हें टीचर्स डे के मौके पर उनके विषय या पसंद से जुड़ी कोई अच्छी किताब भेंट कर सकते हैं। साहित्य या भाषा के टीचर जैसे हिंदी, इंग्लिश, उर्दू या पंजाबी टीचर को कविता या गद्य की कोई किताब तोहफे में दी जा सकती है।
हाथ से लिखा हुआ नोट- अपने फेवरेट टीचर को आप ऐसा कुछ भी गिफ्ट करेंगे तो उनको बहुत पसंद आएगा। उनके लिए कोई प्यारा और इमोशनल हाथ से लिखा हुआ नोट तैयार करें और उसे फ्रेम करवाकर उन्हें गिफ्ट करें।
ग्रीटिंग कार्ड- कुछ गिफ्ट सदाबहार होते हैं, जिनमें से एक ग्रीटिंग्स भी हैं। आप इस पर अपने दिल की बात लिखकर टीचर को दे सकते हैं।
फूल दें- फूल सदाबहार होते हैं। ये सिंपल और बेहतरीन तोहफों में से एक है। टीचर को उनके मनपसंद फूल व चॉकलेट दे सकते हैं।