बांग्लादेश ( banglades) विदेश मंत्री डॉ एके अब्दुल मोमीन बीमारी के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ भारत नहीं आए, अधिकारियों ने सोमवार को इस रिपोर्टों के बीच यह बात कही कि उन्हें ऐन मौके पर उनकी अनुचित टिप्पणी के कारण रोक लिया गया। प्रधानमंत्री हसीना( prime minister) चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर सोमवार को भारत के लिए रवाना हुईं।
Read more : NATIONAL NEWS : शेख हसीना ने की PM मोदी की खूब तारीफ, भारत को बताया सच्चा दोस्त, जाने क्या कहा
यूएनबी वायर सर्विस ने 75 वर्षीय दिग्गज नेता के बारे में एक अधिकारी के हवाले से कहा मोमीन अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। वह प्रधानमंत्री के साथ नहीं गए। प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय में रविवार दोपहर मीडिया ( media)को जानकारी देने वाले मोमिन उनके साथ जाने वाले थे। पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री दीपू मोनी ने कहा कि कोविड-19 सावधानियों के चलते प्रधानमंत्री के साथ जाने वाले किसी भी शख्स को हटाया जा सकता है।
भारत दौरे से पहले शेख हसीना( shiekh hasina) की अहम बैठक
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने मंत्रिमंडल को द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत रवाना होने से पहले एहतियात के तौर पर खाद्यान्न के वैकल्पिक स्रोत की तलाश करने का निर्देश दिया है।