Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अहमदाबाद में रैली को संबोधित किया। आम आदमी पार्टी के नक्शे कदम पर चलते हुए राहुल गांधी ने वादों की झड़ी लगा दी। राहुल ने कहा, मैं बेरोजगारी खत्म करना चाहता हूं… गुजरात में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने पर फोकस होगा… मैं गारंटी देता हूं कि गुजरात में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। यहां सत्ता में आने के बाद, कांग्रेस कोरोना महामारी के दौरान मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी।
राहुल ने आगे कहा, हम किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। हम 3000 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलेंगे और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देंगे। बीजेपी सरकार ने हजारों स्कूल बंद कर दिए थे। दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। अभी जो गैस सिलेंडर 1000 रुपये में बिक रहा है, वह 500 रुपये में दिया जाएगा।