OFFICE DESK :- नो ड्रग्स इन सिटी अभियान के तहत सूरत पुलिस ड्रग्स माफियाओं पर शिकंजा कसने में कामयाब साबित हो रही है. पैडलर पहले आलीशान कारों में ड्रग्स लाते थे,

पुलिस ने जब शिकंजा कसना शुरू किया तो माफियाओं ने भी पैंतरा बदल दिया. कार की बजाय ट्रेनों से ड्रग्स की सप्लाई करने लगे. पुलिस ने मुंबई से ट्रेन में 20.90 लाख का एमडी ड्रग्स लेकर आ रही दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि दो महिलाएं मुंबई से ड्रग्स लेकर सूरत जा रही हैं. पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर निगरानी शुरू की. लीनियर बस स्टॉप के पास रिंग रोड पर संदिग्ध हालत में जा रही हिना शौकत अली मुमताज अहमद शेख और हशमत इरफान अलीम सैयद (दोनों निवासी -जुबेर एपार्टमेंट,अमृत नगर दरगाह रोड,मुम्ब्रा,जिला ठाणे) को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 209.06 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला.

पुलिस ने 20.90 लाख का ड्रग्स और दो मोबाइल समेत 21 लाख रुपए का सामान जब्त कर लिया. पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है.