प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime minister)ने सोमवार को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाने में हमारे टीचर्स का बहुत बड़ा रोल रहा है। देश सही दिशा में आगे बढ़ रह है। हमारी नई शिक्षा नीति की दुनिया में बहुत सराहना की जा रही है।
शिक्षक दिवस के मौके पर पीएम ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइसिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना के तहत देशभर में 14,500 स्कूलों का विकास और अपग्रेडेशन किया जाएगा।
2047 में हिंदुस्तान( hindustan) कैसा बनेगा आज की पीढ़ी पर निर्भर
आज जब देश आजादी के अमृतकाल के अपने विराट सपनों को साकार करने में जुट चुका है, तब शिक्षा के क्षेत्र में राधाकृष्णन जी के प्रयास हम सभी को प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि नीति तैयार करने में हमारे शिक्षकों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
स्टूडेंट्स( students) के जीवन में लाना है बदलाव
भारत एजुकेशन इकोसिस्टम ( ecosystem)को मजबूत बनाने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। देश में न केवल स्टूडेंट्स को एजुकेट करना है बल्कि उनके जीवन में बदलाव भी लाना है। हमारी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की दुनिया भर में सराहना हो रही है। लोग यह देखने में सक्षम हैं कि भारत अपने शिक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए सही दिशा में कैसे आगे बढ़ रहा है।