जगदलपुर, कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत प्रदत्त वित्तीय अधिकार का प्रयोग करते हुए बस्तर सांसद श्री दीपक बैज के द्वारा अनुशंसित एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग बास्तानार, जिला बस्तर द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर विकासखंड बास्तानार में 05 विकास कार्य हेतु 24 लाख 11 हजार रूपए के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बास्तानार को नियुक्त करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है।
इन विकास कार्यों में ग्राम पंचायत परलमेटा के पाकलुपारा में जोगो घर से सामो घर तक सी.सी. सड़क सह नाली निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत गोरियापाल में एक नग पुलिया निर्माण कार्य पंचायत भवन से छोटे बोदेनार पहुंच मार्ग पर 1.5मी., ग्राम पंचायत बुरगुम में दो नग पुलिया निर्माण कार्य पटेलपारा से जगत घर पहुंच मार्ग पर 1.5मी, ग्राम पंचायत बडे़े किलेपाल-02 में एक नग पुलिया निर्माण कार्य कोलूपारा से बांडापारा मार्ग पर 1.5मी और ग्राम पंचायत कोरगाली में समतलीकरण कार्य ग्राम पंचायत भवन के सामने तक किया जाएगा।