भारत ( india ) और श्रीलंका( srilanka) के बीच एशिया कप में सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।
Read more :Cricket News : Asia Cup से पहले भारत को लगा झटका, राहुल द्रविड़ को हुआ कोरोना
टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। दोनों को शुरुआत तो अच्छी मिलती है, लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाते हैं। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 18 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं, हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 13 गेंद में 21 रन बनाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन( playing eleven)
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, आर.अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।