India vs Sri Lanka Asia Cup 2022 Super 4 match Live: SL 9/0 (2), IND 173/8 (20) एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर मैच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारतीय टीम ने बनाए 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन
भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की 72 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए। अब इस मैच को जीतने के लिए श्रीलंका की टीम को 174 रन का टारगेट मिला है।
रोहित शर्मा का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने महज 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जिस परिस्थिति में ये अर्धशतक लगाया वो अपने-आप में कमाल का रहा। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 2 छक्के और 4 चौके लगाए। उन्होंने इस मैच में 41 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली और आउट हुए।
टीम इंडिया ने किया एक बदलाव
टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया और रवि बिश्नोई की जगह टीम में आर अश्विन को शामिल किया गया। वहीं श्रीलंका की टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
सुपर-4 में भारत और श्रीलंका दोनों टीमों का ये दूसरा मैच है जिसमें भारत अपना पहला मैच गंवा चुका है तो वहीं श्रीलंका को पहले मैच में जीत मिली थी और उसके इस वक्त दो अंक हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अगर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो इस मैच में जीत दर्ज करनी ही होगी। अगर इस मैच में भारत को हार मिलती है तो डिफेंडिंग चैंपियन भारत का 8वीं बार एशिया कप का खिताब जीतने का सपना टूट सकता है।