किरण देव जगदलपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी….कांग्रेसी नेताओं में भी किरण देव के नाम का चर्चा…
जगदलपुर :- सर्किट हाउस में कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी से एक मुलाकात के दौरान भाजपा नेता किरण देव, भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी के साथ भाजपा नेताओं मिलने पहुंचे थे …
एक दिन के बस्तर दौरे पर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी ने जगदलपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी को लेकर ऐसी बात कह दी कि जो पार्टी नेताओं के बीच चर्चा का विषय बन गई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी शाम को सर्किट हाउस जगदलपुर में गुरुवार शाम को रुके हुए थे यहीं पर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा भी ठहरे थे। भाजपा पार्टी की कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी शिवरतन शर्मा से मिलने सर्किट हाउस पर पहुंचे। इन्हें जब विधानसभा उपाध्यक्ष के रुके होने की जानकारी मिली तो तभी उनसे से मिलने उनके कक्ष में पहुंच गए।
भाजपा नेताओं से गर्मजोशी से मिलने के बाद मनोज सिंह मंडावी ने भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव से कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की या नहीं। किरण देव कुछ जवाब देते कि मंडावी ने कहा कि आपकी नाम की बहुत चर्चा है तैयारी शुरू कर दो…
मंडावी कि यह कह दे कि वहां कमरे में मौजूद भाजपा की वरिष्ठ नेता शिवरतन शर्मा, लोकेश कावड़िया ,रामू रोहडा उनका चेहरा देखने लगे
मनोज मंडावी किरण देव से चुनावी चर्चा कर रहे थे वहां मौजूद भाजपा की जगदलपुर से दावेदार श्रीनिवास राव मद्दी , रूप सिंह मंडावी ,संजय पांडे ,सुरेश गुप्ता आदि ध्यान से पूरी बात सुन रहे थे।
मनोज मंडावी ने बाद में चर्चा में कहा कि सभी राजनीतिक दलों में चुनावी चर्चा चलती रहती है किरण देव उनकी मित्र है इसलिए पूछ लिया। किरण देव ने कहा कि मनोज मंडावी और वह दोनों छात्र राजनीति में एक ही दौर में रहे छात्र राजनीति के समय से मित्रता है उनका मेरे प्रति स्नेह है इसलिए उन्होंने कह दिया आपसी चर्चा में हास परिहास चलता रहता है।