बिलासपुर: पूर्व मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट सीवरेज परियोजना शहर वासियों के लिए लगभग डेढ़ दशक से नासूर बनाहुआ है। बेतरतीब खुदाई और फिर गड्ढो में रेत की बजाय वही की मिट्टी डलवाने से सड़के आज भी धंस रही। मंगलवार को सुबह फिर कुदुदंड से कांग्रेस भवन को जोड़ने वाला इंदिरा सेतु मुख्य मार्ग पर भरे यातायात के बीच अचानक सड़क कुए की तरह धस गयी।
इसके चलते पूरे दिन यहां जाम की स्थिति रही। सूचना पर अमला और वाहन लेकर पहुचे निगम के अफसर हमेशा की तरह गड्ढा पटवाने में लगे रहे।
सीवरेज की बेतरतीब खुदाई के कारण सड़को की बेस ही खत्म हो गयी है। न्यायधनी के लोग अपनी जान जोखिम में डाल घरो से सड़कों पर निकल रहे। ये तो अच्छा है कि अभी तक कही वाहन समेत सड़क नही धसी पर लोग इसको लेकर भयभीत है कि जाने कब वे अपनी बाइक कर समेत सड़क के गड्ढे में समा जाए।
आनन फानन में निगम और ट्रैफिक अमले द्वारा सड़क को बंद करने के कारण अरपा जबड़ापारा के दोनों पल और चाटीडीह रपटा में भी जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी कतार लगी रही।घटना के बाद नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी सामने आकर कुछ भी कहने से बचते रहे।