Read more : CM Hemant Soren ने जीता विश्वास मत, बोले- चुनाव जीतने के लिए गृहयुद्ध जैसे हालात बना रही बीजेपी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उद्घाटन करने से छत्तीसगढ़ में तीन नए जिले अस्तित्व में आए थे.उन्होंने 2 सितंबर को 29वें जिले मोहला-मानपुर-चौकी और 3 सितंबर को दो और नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का उद्घाटन किया था।
मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त 2021 को घोषणा की थी
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले साल 15 अगस्त 2021 के अपने भाषण में चार नए जिलों की घोषणा की थी.इनमें मानपुर-मोहला, सारगंढ़, सक्ती और मनेंद्रगढ़ शामिल थे। इसके बाद खैरागढ़ उपचुनाव के दौरान खैरागढ़ जिले की घोषणा हुई। इससे पूर्व प्रदेश में पेंड्रा-गौरेला मरवाही जिले की स्थापना हो चुकी है।
जिलों में दिवाली से पहले दिवाली मनाई जाएगी
मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन के लिए संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का रोड शो और कई अन्य कार्यक्रम हो सकते हैं.इस अवसर को यादगार बनाने के लिए जिलों में बड़े जलसे आयोजित किए जाएंगे।बता दें कि नए जिले दिवाली की तरह जगमगाएंगे।