रायपुर। CG WEATHER ALERT एकबार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी (Alert issued regarding rain) किया गया है। प्रदेश में कल दिनांक 8 सितंबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक – दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात (Thunderclap) होने की संभावना है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, रायपुर, पेंड्रा रोड, सुकमा समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मानसून द्रोणिका जैसलमेर, कोटा, गुना, सीधी, अंबिकापुर, झारसुगड़ा, बालासोर, और उसके बाद पूर्व-दक्षिण- पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक माध्य समुद्र तल पर स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न आपके क्षेत्र बनने की संभावना है।