नारायणपुर :- जिले के दोनों ब्लाकों में 9 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दिन जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में 1 से 19 वर्षीय बच्चों, किशोर किशोरियों को कृमिनाशक दवा (एल्बेंडाजॉल) का सेवन कराया जाएगा,
वहीं छूटे हुए बच्चों को 14 सितंबर को मॉप अप दिवस पर कृमिनाशक दवा का सेवन कराया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी ने बताया कि जिले के लगभग 1 से 19 वर्ष तक के 65 हजार बच्चों, किशोर किशोरियों को कृमिनाशक दवा खिलाई जाएगी।
यह दवा जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं निजी विद्यालयों में भी खिलाई जाएगी। इस संबंध में सभी संबंधितों को आपसी समन्वय बनाकर इस दिवस के सफल क्रियान्वयन में सहयोग करने के निर्देश दिये गये हैं।