जगदलपुर,/ भारत निर्वाचन आयोग के समस्त मतदाताओं के आधार कार्ड नंबर को फोटो पहचान पत्र (वोटर आईडी) से शतप्रतिशत लिंक किया जाना है। मतदाता ऑनलाईन वेबसाईट voter helpline मोबाईल एप्प एवं ी https://nvsp.in के माध्यम से प्रपत्र 6 बी का उपयोग कर आधार कार्ड नंबर को फोटो पहचान पत्र से शत प्रतिशत लिंक करने की कार्यवाही कर सकते हंै। किसी भी मतदाता का आधार कार्ड नंबर को फोटो पहचान पत्र से लिंक करने में परेशानी होती है तो वे अपने मतदान केंद्र में नियुक्त बूथ लेबल अधिकारी या अविहित अधिकारी से अधिक जानकारी हेतु संपर्क कर सकते हैं।
सुरक्षाकर्मी के प्रशिक्षण-नियोजन हेतु शिविर का आयोजन
10 सितम्बर से 21 सितम्बर तक
जगदलपुर, 07 सितम्बर 2022/ जिले के युवाओं को सुरक्षाकर्मी के पद हेतु कौशल प्रशिक्षण-नियोजन करने के लिए भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में इच्छुक युवाओं का चयन किया जाना है। जिसके लिए 10 सितम्बर को जनपद पंचायत बास्तानार, 12 सितम्बर जनपद पंचायत दरभा, 13 सितम्बर को जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा, 14 सितम्बर को जनपद पंचायत तोकापाल, 16 सितम्बर को जनपद पंचायत जगदलपुर, 19 सितम्बर को बकावंड, 20 सितम्बर को जनपद पंचायत बस्तर और 21 सितम्बर को लाईवलीहुड काॅलेज जगदलपुर में प्रातः 10 से शाम 5.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
जगदलपुर, / कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत प्रदत्त वित्तीय अधिकार का प्रयोग करते हुए बस्तर सांसद श्री दीपक बैज के द्वारा प्रदत अनुशंसा के आधार पर वर्ष 2021-22 हेतु में 16 कार्य हेतु 10 लाख रूपए के लिए क्रियान्वयन ऐजेंसी विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोहण्डीगुड़ा को नियुक्त करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है।
इन विकास कार्यों में लोहण्डीगुडा में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हर्राकोडेर में कम्प्यूटर खरीदी कार्य, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ककनार में कम्प्यूटर खरीदी कार्य, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मारडूम में कम्प्यूटर खरीदी कार्य, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडांजी में कम्प्यूटर खरीदी कार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहण्डीगुड़ा में खेल सामग्री खरीद कार्य, शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहण्डीगुड़ा खेल सामग्री खरीदी कार्य, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़िया में खेल सामग्री खरीदी कार्य, शासकीय बालक माध्यमिक शाला लोहण्डीगुड़ा में खेल सामग्री खरीदी कार्य, बालक आश्रम लोहण्डीगुड़ा में खेल सामग्री खरीदी कार्य, कन्या आश्रम उसरीबेड़ा में खेल सामग्री खरीदी कार्य, कस्तुरबा गांधी कन्या छात्रावास लामडागुड़ा में खेल सामग्री खरीदी कार्य, कन्या छात्रावास लोहण्डीगुड़ा में खेल सामग्री खरीदी कार्य में 100 सीटर कार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्राकोडेर में खेल सामग्री खरीदी कार्य, शासकीय उचच माध्यमिक विद्यालय कुम्हली में खेल सामग्री खरीदी कार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अलनार में खेल सामग्री खरीदी कार्य और शासकीय माध्यमिक शाला डुरकीगुड़ा, छिंदगांव में खेल सामग्री खरीदी कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विकासखंड तोकापाल में 06 विकास कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति
जगदलपुर,/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत प्रदत्त वित्तीय अधिकार का प्रयोग करते हुए बस्तर सांसद श्री दीपक बैज के द्वारा अनुशंसित एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग तोकापाल, जिला बस्तर द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर विकासखंड तोकापाल में 06 विकास कार्य हेतु 30 लाख 09 हजार रूपए के लिए क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तोकापाल को नियुक्त करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है।
इन विकास कार्यों में ग्राम पंचायत टाहेकापाल में सी.सी. सड़क निर्माण कार्य सोनमती घर से फोटका घर तक 200मी., ग्राम पंचायत कलेपाल में सी.सी. सड़क निर्माण कार्य जबरन बोरींग से मुन्ना घर तक 250 मी., ग्राम पंचायत घटधनोरा में नाली निार्माण कार्य पटेलपारा से स्कूल पारा पुलिया तक 330 मी., ग्राम पंचायत पलवा में नाली निर्माण कार्य भाटागुड़ा से स्कूल तालाब से पूरसतह घर तक 100मी., ग्राम पंचायत छापरभानप ुरी-02 में पुलिया निर्माण कार्य लिमजांडी गांधी घर पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग और ग्राम पंचायत केशलूर में पानी टैंकर प्रदाय कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विकासखंड लोहण्डीगुड़ा में 10 विकास कार्य हेतु 39 लाख 67 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति
जगदलपुर, / कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत प्रदत्त वित्तीय अधिकार का प्रयोग करते हुए बस्तर सांसद श्री दीपक बैज के द्वारा अनुशंसित एवं अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग लोहण्डीगुड़ा, जिला बस्तर द्वारा प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर विकासखंड लोहण्डीगुड़ा में 10 विकास कार्य हेतु 39 लाख 67 हजार रूपए के लिए क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा को नियुक्त करते हुए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है।
इन विकास कार्यों में लोहण्डीगुडा में ग्राम पंचायत तारागांव में पुलिया निर्माण कार्य पदमपारा से सोलापारा पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत बड़ांजी-01 में पुलिया निर्माण कार्य सल्फीपदर पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत तोयर में पुलिया निर्माण कार्य जड़ीगुड़ा मार्ग पर 1.5मी 01 नग, ग्राम पंचायत चंदेला में पुलिया निर्माण कार्य तिलियाभटा पारा पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत कुथर में पुलिया निर्माण कार्य वण्डोपारा पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत पारापुर में पुलिया निर्माण कार्य गुडीपारा पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत मिचनार-01 में पुलिया निर्माण कार्य कुम्हारपारा से नाला रोड पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत बिन्त में पुलिया निर्माण कार्य लिमउपदपारा पहुंच मार्ग पर 1.5मी. 01 नग, ग्राम पंचायत गढ़िया में जिम सामग्री प्रदाय कार्य और ग्राम पंचायत बदरेंगा सी.सी. सड़क निर्माण कार्य खासपारा में 200मी. के कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।