गुंडरदेही ब्लॉक में संचालित देसी मदिरा दुकान और कम्पोजिट देसी मदिरा दुकान से 5 लाख 76 हजार से ज्यादा की चोरी हो गई है। जिसमें अधिकतर नकदी रकम शामिल है। तो 30,000 की शराब भी चोरी हुई है। गुंडरदेही पुलिस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा ले गए हैं। ताकि कोई सुराग ना मिले। चोरी देसी शराब दुकान और उसके बगल में संचालित कम्पोजिट देसी शराब दोनो दुकान में हुई है। हैरानी की बात तो यह कि दुकान की निगरानी के लिए तीन चौकीदार रात्रि को डिवटी में तैनात थे बावजूद इसके बड़ी मात्रा में चोरी की घटना हो गई।वही घटना के बाद गुंडरदेही पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने बताया पूरी घटना
ड्यूटी पर तैनात गार्ड सुनील बारले ने 5 सितम्बर के सुबह करीबन 06 बजे मुझे फोन कर बताया कि रात्रि 01.30 बजे से सुबह 05 बजे के मध्य देशी कम्पोजिट मंदिरा दुकान गुण्डरदेही का ताला टूटा हुआ है। मुझे जानकारी प्राप्त होने के उपरांत मै फोन से प्राप्त सूचना की जानकारी फिल्ड सुपरवाईजर साहिल वर्मा को दिया तथा आबकारी उप निरीक्षक सुशीला साहू आबकारी वृत गुण्डरदेही को दिया मौके पर पहुचकर देखा तो देशी कम्पोजिट मंदिरा दुकान गुण्डरदेही का ताला टूटा हुआ था।