भारत जोड़ो यात्रा की झलक, राहुल गांधी के साथ पदयात्रा कर रहे सीएम भूपेश बघेल
रायपुर, 08 गुरुवार। कांग्रेस कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेताओं ने पदयात्रा शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार सुबह पदयात्रा की शुरू होने का वीडियो अपने ट्वीटर हेण्डल पर साझा किया। उन्होंने वीडियो के साथ हरिवंश राय बच्चन की कविता अग्निपथ की पंक्तियां लिखी है
सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर हेंडल पर लिखा कि तू न थकेगा कभी,तू न रुकेगा कभी,तू न मुड़ेगा कभी,कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।#BharatJodoYatra pic.twitter.com/JO71Rah2Yy
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 8, 2022
इससे पहले कांग्रेस की बहरत जोड़ो यात्रा का आगाज़ बुधवार को कन्याकुमारी से हो चुका है। भारत जोड़ो यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जोश भरा। सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश में अंग्रेजों को मानने वाले लोग जहर फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी की पवित्र धरती से राहुल गांधी देश में एकता, भाईचारा को बढ़ावा देने और आम जनता की समस्याओं को लेकर पदयात्रा शुरू कर रहे हैं।
सीएम बघेल ने मंच से अपने संबोधन के दौरान कहा कि कन्याकुमारी की धरती स्वामी से विवेकानंद ने शक्ति लेकर पूरी दुनिया को संदेश दिया, कि यह वह भारत है, जहां दुनियाभर के सताये लोगों को आश्रय दिया जाता है। यहां महात्मा गांधी ने शांति और भाईचारा का संदेश दिया और सत्य और अहिंसा पर चलते हुये अंग्रेजों को भारत से बाहर किया। इससे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कन्याकुमारी, तमिलनाडू में तिरुवल्लुवर स्मारक पहुंचकर श्रृद्धांजलि भी अर्पित की और गांधी मंडप का भ्रमण भी किया।
गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई है। आज यात्रा का दूसरा दिन होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद पी. चिदंबरम, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बाकि नेताओं ने कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम में पदयात्रा की शुरुआत कर दी है। पार्टी इस यात्रा को व्यापक जनसंपर्क अभियान बता रही है तथा इससे संगठन को संजीवनी मिलने की उम्मीद कर रही है। कन्याकुमारी के ‘विवेकानंद पॉलिटेक्निक’ से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 118 अन्य “भारत यात्रियों ” और कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत की है। पार्टी ने राहुल के साथ 119 नेताओं को “भारत यात्री” नाम दिया है, जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक पहुंचेंगे । यह लोग कुल 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।