एशिया कप के सुपर-4 राउंड में आज को भारत ( india) मुकाबला अफगानिस्तान से हो रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमें फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
Read more : PAK vs AFG Asia Cup: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया, भारत हुआ टूर्नामेंट से बाहर
विराट कोहली ( virat kohli)का इंतजार खत्म हो गया। उन्होंने 33 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। कोहली का टी20 में यह पहला शतक है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 71वां सैंकड़ा है।
राहुल और सूर्यकुमार यादव आउट( out)
भारत को पहला झटका 13वें ओवर की चौथी गेंद पर लगा। केएल राहुल 41 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। राहुल को फरीद ने नजीबुल्लाह के हाथों कैच कराया। राहुल के बाद सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाए
भारत ने एशिया कप के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को 101 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन ही बना सकी। उसके लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रन बनाए। मुजीब उर रहमान ने 18 और राशिद खान ने 15 रन की पारी खेली।