Recipe Tips : मानसून की शाम को और खुशनुमा बनाने के लिए आप क्रिस्पी ब्रेकफास्ट (Crispy Breakfast) की तलाश में हैं? तो फिर आलू, देसी मसाले और ताजे धनिए से बने इस स्वादिष्ट और झटपट 5 मिनट के नाश्ते को ट्राई करें। यह साधारण नाश्ता कुछ ही मिनटों में रसोई के कुछ मसालों के साथ बनाया जा सकता है। इस रेसिपी को चाय या कॉफी (tea or coffee) के साथ एन्जॉय (enjoy) किया जा सकता है। आप अगर अचानक पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह ब्रेकफास्ट सबसे अच्छा ऑप्शन है। आलू की रेसिपीज ज्यादातर लोगों को पसंद होती है। आइए, जानते हैं कैसे बनाएं फ्राइड मसाला पोटैटो (Fried Masala Potato) की रेसिपी-
फ्राइड मसाला पोटैटो बनाने की सामग्री-
200 ग्राम छोटे आलू छिलकों सहित
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 मुट्ठी हरा धनिया
1 छोटा चम्मच काली मिर्च
2 बड़े चम्मच नींबू का रस
4 हरी मिर्च
आवश्यकता अनुसार नमक
आवश्यकता अनुसार पानी
1 छोटा चम्मच चाट मसाला
1 छोटा चम्मच सूखे आम का पाउडर
आवश्यकता अनुसार रिफाइंड तेल
also read: Recipe Tips : बच्चों को खिलाएं एप्पल कस्टर्ड, नहीं करेंगे रोज-रोज आइसक्रीम खाने की जिद
फ्राइड मसाला पोटैटो बनाने की विधि-
इस आसान रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धोकर एक तरफ रख दें। एक पैन लें और पैन में तेल डालें, जब तेल पर्याप्त गर्म हो जाए तो इसमें लहसुन की कलियां और आलू डालें, आलू को टॉस करें। जब आलू ब्राउन हो जाए तो इसमें मसाले, धनिया, नींबू का रस और हरी मिर्च डालें। आलू को फ्राई करें और डिप के साथ सर्व करें। आप चाहें, तो इस पर चीज डालकर भी इसे सर्व कर सकते हैं। बच्चों को यह रेसिपी जरूर पसंद आएगी।