बिलासपुर: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक दवा का सेवन कराया गया।इसमें शहरी और ग्रामीण अंचल के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र शामिल रहे।इसी कड़ी में देवकीनन्दन स्कूली बच्चों को भी कृमि नाशक दवा दिया गया।शिक्षको ने बताया कि प्रशिक्षित कर्मी की देखरेख में बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से निर्धारित मात्रा में अल्बेंडाजोल दवा दिया गया है।वहीं बताया गया

 

 

कि कृमि नाशक एल्बेंडाजोल (elbendazol) की 400 एमजी की गोली 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीस की दी जानी है,,2

 

 

से 3 वर्ष तक के बच्चों को 1 गोली चूर कर पानी के साथ दी जानी है और 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक पूरी गोली चबा-चबाकर पानी के साथ खिलानी होती है।