Chhattisgarh News : इंतजार पल पल का कुछ ही पलों में सक्ती आधिकारिक तौर पे जिला बन जाएगा। पंडित दीनदयाल स्टेडियम (Pandit Deendayal Stadium) में उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर। जिसके बाद मुख्यमंत्री का होगा रोड़ शो। फिर दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम से गौरव पथ होते हुए नगर के हृदय स्थल कचहरी चौक पहुंचने पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पंडित दिगम्बर चौबे (Pandit Digambar Choubey) सहित अधिवक्ता संघ परिवार मुख्यमंत्री का पेड़े से तौलकर स्वागत करेंगे। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पंडित दिगम्बर चौबे कहते है कि कभी धरना, कभी नेताओं को ज्ञापन, तो कभी चक्का जाम अनेक संघर्षों के बाद आज यह पल आ ही गया जब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री ने जनसमूह की भावनाओं का मान रख हमें अधिकारिक तौर पर जिले की सौगात दे रहे हैं। मुख्यमंत्री को पेड़ों से तौल हम उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं।
