अहमदाबाद-मुंबई हाईवे (NH-98) पर रविवार को डिवाइडर( divider)से टकराई साइरस की कार हादसे से ठीक पहले 100 KMPH की स्पीड से दौड़ रही थी। साइरस की कार की जांच के बाद मर्सिडीज कंपनी ने यह जानकारी दी है।

Read more : CG Accident News : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, 1 की मौत

कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कार टकराने से 5 सेकेंड पहले डॉक्टर अनायता पंडोले ने ब्रेक( break ) लगाए लगाए थे, जिससे कार की स्पीड घटकर 89 KMPH पर आ गई थी।कार की डिटेल्ड जांच के लिए हॉन्गकॉन्ग से मर्सिडीज की एक्सपर्ट टीम आएगी, जो 12 सितंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इससे पहले, IIT खड़गपुर( kharagpur) की फोरेंसिक टीम ने हादसे के लिए हाईवे पर बने सूर्या नदी के पुल की खराब डिजाइन को जिम्मेदार बताया था। वहीं, शुरुआती जांच में पुलिस ने ओवर स्पीडिंग( speeding) और ओवरटेकिंग (overtaking) दौरान जजमेंट में हुई गलती को टक्कर की वजह बताया था।

मर्सिडीज ने 20 KM की दूरी 9 मिनट में तय की थी

साइरस मिस्त्री जिस लग्जरी कार में थे, उसका आखिरी CCTV फुटेज भी पुलिस को मिला है। MH-47-AB-6705 नंबर की मर्सिडीज कार ने रविवार( sunday) दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर चरौती का चेक पोस्ट क्रॉस किया था। यहां से 20 KM दूर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सूर्या नदी के पुल पर कार का एक्सीडेंट हुआ।