बिलासपुर: धर्म जागरण(Dharma Jagran) न्यास एवं धर्म जागरण समन्वय भूमिगत विषय पर पंडित देवकीनंदन सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुंबई से आए समन्वय के मुख्य वक्ता शरद गजानंद ढोले विशिष्ट अतिथि संत श्री लाल दास जी रामस्वरूप दास महत्यागी मदकू द्वीप वाले गया प्रसाद दास मौजूद रहे ।अतिथियों ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर अपनी बात रखी मुख्य

 

वक्ता शरद ढोले ने तथ्यात्मक रिपोर्ट बताते हुए कहा कि आजादी के बाद से अब तक के जनसंख्या के आंकड़े बता रहे। कि हिंदुओं की संख्या13 फीसदी घट गयी वही अन्य समाज की जनसंख्या में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ऊपर से अन्य देशों के घुसपैठियों का भार भी देश को झेलना पड़ रहा समाज में असंतुलन का वातावरण है।

 

इसे ध्यान में रखते हुए हम दो हमारे का कानून सख्ती से लागू करने की बात कही ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन भी बना रहे।