रायपुर Raipur News: आज सड़कों पर बीजेपी के तमाम समर्थकों की भीड़ लगी रही. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष J.P.Nadda रायपुर छत्तीसगढ़ का दौरा करने आये हुए थे,  रायपुर पहुंचने पर आदिवासी लोक कलाकारों ने ढोल-नगाड़ा की थाप पर पारंपरिक नृत्य कर भव्य स्वागत किया कार्यकर्ताओ  ने सड़को को घेर कर कार्यक्रम किया जिससे यातायात प्रभावित हुआ साथ ही कई जगहों पर जाम लगा रहा। 

 

 

उनकी सिक्योरिटी के चलते कई जगहों पर पुलिस  को सड़को को घेर कर ट्रैफिक को नियंत्रण में रखना पड़ा, इसी दौरान आवाजाही में समस्या भी हुई और ऑफिस आने जाने वालो को भी समस्या पेश आइये, J.P.Nadda रायपुर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया. 

 

 कही भाजपा अपना पिंड पुराने नेताओ से छुड़ाना तो नहीं चाह रही है क्युकी छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ के पुराने नेताओं से पिंड छुड़ाने में लगी है. Raman Singh , Dharamlal Kaushik, Brijmohan Agarwal , और Ajay Chandrakar जैसे चेहरों से बीजेपी नेतृत्व परहेज कर रहा है. बीजेपी चाहती है कि 15 साल के भ्रष्टाचार, कुशासन को जनता भूल जाये. लेकिन बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले जनता भय, भूख, भ्रष्टाचार के 15 साल को भूल नहीं सकती है.

क्या J.P.Nadda का दौरा भाजपा के नए चेहरों की तैयारी का है? क्या भ्रष्टाचार के 15 साल भूल पाएगी जनता ? क्या रंग लाएगा J.P.Nadda का रोड शो?