रायपुर।Raipur News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने पत्रकारों से कहा कि संघ की गतिविधियां या बैठक अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होती हैं। चुनावी रणनीति के प्रश्न पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अपने मुद्दों को लेकर ही तीन दिन अखिल भारतीय समन्वय बैठक में चिंतन और मनन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक की देशभर के 36 अनुषांगिक संगठन इस बैठक में शामिल होंगे।

 

बैठक में सरसंघचालक डा मोहन भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले(Dattatreya Hosabale) सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे। भारतीय मजदूर संघ (BMS) के हिरण्यमय पंड्या (Hiranmay Pandya),व बी सुरेंद्रन(, विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीएल संतोष तथा भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्याभारती के रामकृष्ण राव एवं जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति से वंदनीया शांताक्का तथा अन्नदानम् सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग सहित कुल 36 संगठनों के प्रातिनिधिक रूप में कुछ पदाधिकारी इसमें सहभागी होंगे। यह सभी संगठन समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीयता के भाव से समाज हित में सक्रिय रहते हैं।

सुनील आंबेकर ने कहा कि समाज में सभी संगठन सक्रिय हैं जो सामाजिक कारणों और राष्ट्रवाद के लिए काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि संघ ऐसे संगठनों में सक्रिय स्वयंसेवकों के साथ समन्वय करता है।

बैठक में पर्यावरण, परिवार जागरूकता से संबंधित विषयों पर समन्वित प्रयासों पर चर्चा करने के अलावा संबंधित संगठन की गतिविधियों से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी और सामाजिक सद्भाव, ”आंबेकर ने कहा।

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान शिक्षा और वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक विश्व सेवा कार्य और विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके अलावा, संघ 2025 में अपना शताब्दी वर्ष मनाएगा और संगठन के विस्तार पर ध्यान केंद्रित किया गया है।