बिलासपुर: कोटा (kota)तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने जनपद क्षेत्र के ग्रामपंचायत पिपरतरई व ग्राम पंचायत सलका नवागांव में शिविर का आयोजन किया। इस शिविर जिलापंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के हाथो 16 पीड़ितों को बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे और 189 स्कूली बच्चों को प्रमाण पत्रों का वितरण कराया।
पिछले अगस्त माह में आयोजित शिविर में 200 लोगो ने स्कूल में पढ़ने वाले अपने बच्चों के जाति प्रमाण व आय प्रमाणपत्र के लिए और 16 ग्रामीणों ने अतिवर्षा के चलते मकान ढहने से मुआवजे के लिए आवेदन किया था ।पीड़ित 16 ग्रामीणों को जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के हाथों मुआवजा राशि के चेक का वितरण कराया गया।
कार्यक्रम में तहसीलदार कोटा प्रांजल मिश्रा, संजय यादव पंचायत इस्पेक्टर कोटा,कैलाश भट्ट सचिव ग्राम पंचायतअन्य जनप्रतिनिधि ग्रामीण व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।