बिलासपुर: लगातार चाकूबाजी और उसके बाद बेरहमी से पिटाई के वीडियो पर वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ठोस पहल करने के बजाय वार्डवार संवाद का दिखावा कर रही है। भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के नाम पर कानफोड़ू डीजे का शोर मदहोश युवा और जाम के कारण हलाकान लोग ये तस्वीर है शहर की।
पलिस चाहती तो इसके लिए प्रयास कर सकती थी।गोड़पारा सिद्धि विनायक गनशोत्सव समिति के युवाओ ने इसके लिये पहल कर बकायदा अन्य समितियों से आग्रह भी किया कि वे कानफोड़ू डीजे के बजाय बैंड बाजे के साथ गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन कर अप संस्कृति और ध्वनि प्रदूषण से बुजुर्ग व बीमारों को राहत दे। पर न तो युवाओ ने इसे गम्भीरता से लिया न पुलिस ने। नशा ऊपर से डीजे के कानफोड़ू ध्वनि का उन्माद हाथ मे बॉस बत्ता लेकर नाच रहे युवा।
पुलिस चाहती तो इन 10 दिनों में पहल करने वाले समिति के युवाओ को लेकर थानावार समितियों से इस सम्बंध में चर्चा कर इसे रोकने अभियान चला सकती थी। पर कह रही नशे से रहो दूर जियो जिंदगी भरपूर और मांग रही उल्टे जनता से मदद।