उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व पूरे देश मे वनभैंसो के लिये मशहूर, अब पर्यटक यहां लेंगे नौका विहार का आनंद
वन्य प्राणियों को खुले विचरण करते देखने खुबसूरत जंगल का सैर करने के लिये पर्यटको को मिलेगा जीप्सी की सुविधा
टूरिस्ट कॉटेज के साथ साथ पर्यटको के लिये मन पसंद भोजन और चायपानी की व्यवस्था वन प्रबंधन समिति के जिम्मा
गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र पूरे देश मेें राजकीय पशु वनभैंसो के लिये जहां एक ओर विख्यात है अब उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व मे देश विदेश से पहुंचने वाले वन प्रेमी व पर्यटको के लिये वन विभाग द्वारा वन प्रबंधन समिति के माध्यम से अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयार किया जा चुका है महज एक सप्ताह के भीतर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में पहुंचने वाले पर्यटको के लिये नौका विहार के साथ साथ टूरिस्ट कॉटेेज के साथ मनपंसद भोजन, चायपानी के साथ ही जंगल मे घुमने के लिये जीप्सी की भी व्यवस्था की जा रही है।
ज्ञात हो कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद जिले और धमतरी जिले के वन परिक्षेत्रो को मिलाकर 2009 मे घोषित किया गया है और यह 1842.54 वर्ग किमी क्षेत्र मे फैला हुआ है राजकीय पशु वनभैंसा के साथ उदंती अभ्यारण में बड़ी संख्या में तेन्दुआ, नीलगाय, बायसन, गौर, जंगली सुअर, सोनकुत्ते, लकड़बघा, हिरण, चौसिंगा, शाही, धारीदार, जंगली बिल्ली केे साथ साथ कई दूर्लभ वन्यप्राणी बड़ी संख्या मे पाये जाते है। उदंती अभ्यारण मे 120 से भी ज्यादा दूर्लभ पक्षियों की प्रजाति है।
नौका विहार के लिये चार मोटरबोट लाया गया और दो जीप्सी
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के मैनपुर से महज 28 किमी दूरी पर सोंढुर जलाशय स्थित है इस जलाशय की लंभाई 3138.75 मीटर बतायी जाती है और चौड़ाई 4.57 मीटर अधिकतम उंचाई 26.70 मीटर है इस बांध में वन विभाग द्वारा आकर्षक गार्डन का निर्माण किया गया है और मुचकुंद ऋषि मंदिर तक जीर्णोध्दार का कार्य चल रहा है जहां पर्यटक पहुंचेगे साथ ही इसी सोढुंर जलाशय मे वन विभाग द्वारा चार मोटरबोट की व्यवस्था की गई है जिसमे लाईफ जैकेट के साथ पुरी सुविधा होगी और प्रशिक्षत ट्रेनर के द्वारा नौका विहार कराया जायेगा बकायदा नौका विहार करने के लिये पंजीयन कराना पड़ेगा साथ ही यहां ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये लकड़ी और बांस से दो विश्राम गृह का निर्माण किया जा रहा है साथ ही कैंटिन, भोजन जलपान की भी व्यवस्था रहेगी। वन प्रबंधन समिति मेचका, बेलरबाहरा, तुमड़ीबहार, बरपदर, सोंढूर द्वारा इसका संचालन किया जायेगा जिसकी पूरी तैयारी किया जा चुका है और आगामी एक पखवाड़े के भीतर इसका विधिवत शुभारंभ किया जायेगा
साथ ही दो जीप्सी की भी व्यवस्था की गई है इस जीप्सी में पर्यटक पूरे उदंती सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र का सैर करेंगें। देश के लगभग सभी टाईगर रिजर्वो में यह सुविधा थी लेकिन उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व मे नही था अब यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से इस क्षेत्र में दूर दूर से पर्यटक पहुंचेगे और क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा।
उदंती अभ्यारण में पर्यटको के लिये सुविधा
उदंती अभ्यारण में पर्यटको के लिये वर्तमान में वन विभाग विश्राम तौरेंगा मे चार कमरे, करलाझर में दो कमरे, कोयबा मे दो कमरे, जुंगाड़ मे दो कमरे उपलब्ध है जिसका सुधार कार्य किया जा रहा है जल्द ही उदंती अभ्यारण के इन विश्राम गृह में वन प्रबंधन समिति द्वारा पर्यटको के लिये सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
प्रमुख पर्यटन केन्द्र
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र में राजकीय पशु वनभैसा संरक्षण संवर्धन केन्द्र के अलावा प्रमुख पर्यटन स्थल में देवदाहरा जलप्रपात, गोढ़ेना जलप्रपात, चौकसील धार्मिक पर्वत स्थल, बोतल धारा जलप्रपात, शेषपगार, आमामोरा ओढ़ के पहाड़ी मे कई मनमोहक जलप्रपात के अलावा सीतानदी में सोंढूर जलाशय व दर्जनो जलप्रपात के साथ वर्षो पुराने विश्राम गृह स्थापित है जहां समय समय पर राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हस्तियां पहुंचते रहे है और उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण प्रदेश के घने जंगलो में जाना जाता है।
वन प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कहा युवा उपनिदेशक के प्रयास से पर्यटन के क्षेत्र में किया जा रहा है कार्य
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन प्रबंधन समिति के सदस्य जयराम राम नागवंशी, दीपक मंडावी, भुजिया अभिकरण केे सदस्य टीकम नागवंशी, रूपेन्द्र सोम, मनोहर सिंह, सत्यनारायण प्रधान, जोहन नेताम ने बताया उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व मे जबसे नवपदस्थ उपनिदेशक वरूण जैन पदस्थ हुए है उनके द्वारा लगातार उदंती सीतानदी अभ्यारण केे भीतर ग्रामों में जहां एक ओर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रयास किया जा रहा है अब लगातार पर्यटन के क्षेत्र में इस क्षेत्र को आगे लाने का उनका प्रयास का सभी ने प्रशंसा किया है ग्रामीणों ने कहा इससे वन प्रबंधन समिति की आय बढ़ेगी और साथ में पर्यटन के क्षेत्र मे बढावा मिलेगा क्षेत्र के बेरोजगारो को भी रोजगार मिलेगी।
क्या कहते है अफसर –
उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने बताया कि अभी एक पखवाड़े के भीतर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सोंढुर जलाशय मे नौका विहार की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी और पर्यटको के लिये कैटिन सुविधा के साथ ही लकड़ी और बांस से दो विश्राम गृह का निर्माण किया जा रहा है जहां वे आराम करेंगें । उन्होने बताया कि दो जीप्सी की व्यवस्था किया गया है जिससे पर्यटक उदंती सीतानदी के पर्यटन स्थलो में पहुंचेंगे यह पूरा वन विभाग और बाघ संरक्षण फाउंडेशन वन प्रबंधन समिति द्वारा किया जायेगा उन्होने आगे बताया आने वाले दिनों में पैरा ग्लाईडिंग और अन्य पर्यटन सुविधा भी उपलब्ध कराने की तैयारी किया जा रहा है।