वास्तु( vastu ) जानकारों के अनुसार घर में लोग क्रिस्टल, तांबा, धातु, चांदि आदि का कछुआ रखते हैं. कछुए को लेकर मान्यता है कि जिस घर में कछुआ होता है, वहां कभी रुपयों-पैसों की कमी नहीं होती।इसे सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि ऑफिस( office), दुकान आदि में भी रखा जा सकता है।
REad more : Vastu Tips : भूलकर भी इस दिशा में ना रखें गणेशजी की मूर्ति, करना पड़ सकता है संकट का सामना
वास्तु जानकारों के अनुसार जानते हैं कछुआ कब और कैसे रखे जाने पर शुभ फलदायी होता है।
कब और कहां रखें कछुआ
वास्तु शास्त्र( vastu shashtra) के अनुसार हर चीज के सकारात्मक प्रभाव के लिए उसे सही दिन सही दिशा में रखा जाना चाहिए. कछुआ हमेशा पूर्णिमा तिथि पर ही घर में लाना शुभ माना गया है. पूर्णिमा के दिन कछुए को थोड़ी देर के लिए दूध में डुबोकर रखेंगे।
– अभिजीत मुहूर्त में इस कछुए को दूध( milk) से निकाल लें और पानी से अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद एक बाउल में थोड़ा सा पानी लें और उसमें कछुआ रख दें।ऐसा करने से कछुआ सकारात्मक ऊर्जा (positive energy )
कछुआ जल हने वाला जीव है।इसलिए जिस बर्तन में कछुए को रखें उसे जल ( water)वाली दिशा यानि उत्तर-पूर्व दिशा में रख लें. इसके बाद 11 बार ऊँ श्रीं कूर्माय नमः मंत्र” का जाप करने से लाभ होगा।